देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती पेपर लीक मामले में STF की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने अब सरकारी स्कूल के अध्यापक को गिरफ्तार किया है। मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी है।
नकल माफिया गैंग का महत्वपूर्ण पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने तनुज शर्मा, निवासी रायपुर चौक को गिरफ्तार किया है। जो वर्तमान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ (GIC Netwad Uttarkashi) में टीचर के रूप में नियुक्त है।
गिरफ्तार टीचर ने कई अहम राज खोले हैं। वहीं इसके बाद एसटीएफ ने एक ही क्षेत्र के सैकड़ो नकलची अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लिया है।
UKSSSC Paper Leak: एक ही क्षेत्र के सकड़ों चयनित उम्मीदवारों की सुलझेगी पहेली!
बता दें कि, UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (VDO, VPDO Recruitment) में पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी जिला सबसे अधिक चर्चा में है। यहां करीब 80 चयनित उम्मीदवार एक ही क्षेत्र से हैं। आयोग ने जब इन उम्मीदवारों की पुरानी परीक्षाओं के अंकों का रिकॉर्ड खंगाला तो यह शक के घेरे में आए। वहीं उत्तरकाशी के कई जनप्रतिनिधि का भी इसमें चयन हुआ है।
एसटीएफ के अनुसार, उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगो से भी जुड़ रहे हैं। अंतरराज्जीय नकल माफिया गड़जोड़ का जल्दी खुलासा किया जायेगा।
गिरफ्तार टीचर को परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी मान जा रहा है। सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य करताधर्ता को लंबी पूछताछ और पुख्ता अहम साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
पुख्ता साक्ष्य के बाद एसटीएफ उत्तराखंड का दावा है कि, जल्दी ही नकल गैंग की पूरी नकेल उनके हाथ होगी। वहीं उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में एसटीएफ की टीमें रवाना की जा रही हैं।