सितारगंजः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां एक होटल से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापा मार कर तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि, बिना आईडी प्रूफ के जोड़ों को होटल में रुकवाकर 800 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से किराया वसूला जा रहा था।
मामले के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को एक होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। सूचनाओं के आधार पर शुक्रवार शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने शहर के चर्चित होटल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को वहां से 03 जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उधमसिंह नगर जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि, होटल में किसी भी प्रकार से होटल संचालन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। बिना आईडी प्रूफ के तीनों जोड़ों को होटल पर रुकवाकर 800 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से किराया वसूला जा रहा था। इसलिए टीम द्वारा होटल स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।