रुड़की: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की में प्रेमी युगल के शव बंद कमरे में पंखे से लटके हुए मिले। बताया गया है कि फैक्ट्री कर्मी राधिका निवासी गांव नेथना जिला नैनीताल अपनी बहन के साथ डेढ़ माह से सिसोना गांव में कमरा किराये पर लेकर रह रही थी। वह फैक्ट्री में नौकरी करती थी। युवती का ग्राम ककोड थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल निवासी गणेश मेवाड़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती अपनी बड़ी बहन के साथ पिछले डेढ़ माह से सिसौना गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रही थी। वह एक फैक्टरी में नौकरी करती थी। बुधवार को उसकी बड़ी बहन ड्यूटी पर गई थी। जबकि वह कमरे पर अकेली थी। शाम के समय आसपास के लोगों को कमरे में अनहोनी की आशंका हुई और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने आवाज लगाकर कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस कमरे के अंदर गई तो युवती और एक युवक के शव चुन्नी के सहारे पंखे से लटके हुए थे।
पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और घटना की सूचना युवती की बहन को दी। सूचना मिलते ही उसकी बहन कमरे पर पहुंची। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक भी मूलरूप से नैनीताल जिले का रहने वाला है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि, दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिए हैं। मामले में जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई है।