देहरादून: राजधानी देहरादून में अगर आप भी दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर चलते हैं, तो सावधान हो जाइए। इसको लेकर पुलिस ने अभियान चलाया है। साथ ही यातायात पुलिस (Traffic police) ने पहल की है कि, अब चौराहे पर खड़ा सिपाही भी आपका चालान (Vehicle Challan) करेगा। आज इसी क्रम में 04 घंटे में 93 चालान किए गए। इससे पहले लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून (SP traffic Dehradun) के निर्देशन में यातायात एवं सीपीयू द्वारा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत तिराहों / चौराहों पर स्थापित कैमरों के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जा रही है। चूंकि समस्त चालानी कार्यवाही अब ऑनलाइन हो जाने के कारण मैनुअल चालान अब बहुत कम मात्रा में होते हैं।
पूर्व में तिराहा / चौराहा पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने अथवा मार्ग पर अनावश्यक वाहन खड़ा करने वाले वाहनों के विरूद्ध क्लेम की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज रविवार को यातायात एवं सीपीयू द्वारा इस अभियान के अंतर्गत 04 घंटे में लगभग 93 चालान किए गए।
उक्त चालानी कार्यवाही में मुख्य आकर्षण तहसील चौक पर तैनात यातायात महिला कर्मी 205 रचना रही। जिनके द्वारा चौक पर तैनात होकर यातायात संचालन के साथ- साथ Tripal Riding करने वाले वाहनों पर मात्र 1 घंटे में ही 11 वाहनों के चालान करवाए। उक्त महिला कर्मी द्वारा किए गए इस कार्य की आमजन और उच्च अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।