मसूरी: कैम्पटी थाना के ग्राम ऐन्दी से करीब 4 किलोमीटर दूर खिलोडी छानी के समीप गदरे में 28 अप्रैल को मर्तक सुन्दर सिंह पुत्र माधव सिंह का शव मिलने से हडकंप मच गया।
मृतक सुन्दर सिंह की पत्नी ने थाना कैम्पटी में सचिन कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम किशनपुर बिरोना थाना मवाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए कैम्पटी पुलिस ने अभियुक्त सचिन कुमार को नैनबाग से गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर अपराध 14/ 2020, 302 व 201 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।