हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरटीओ पुलिस ने एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी चाकू से अपनी पत्नी की हत्या करने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने युवक को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले में चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि, प्रेमपुर लोश्याली देवी कॉलोनी निवासी किशोरी लाल नाम का एक युवक चाकू लेकर घूम रहा है। युवक का अपने पत्नी से विवाद चल रहा है। युवक की पत्नी स्कूल में काम करती है, जहां युवक अपनी पत्नी को चाकू से मारने की फिराक में था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसके पास से एक चाकू बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि, आपसी विवाद के चलते वह अपनी पत्नी की हत्या करने की फिराक में था। उसकी पत्नी स्कूल में काम करती है। आरोपी के दो बच्चे भी हैं।