हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में नग्नावस्था में एक 15 साल की युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका विगत 29 सितंबर से लापता थी।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई है। उसके गले में एक दुपट्टा लिपटा मिला है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी और एसपी सिटी जगदीश चंद्र भी मौके पर मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर रही। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
29 सितंबर से लापता थी नाबालिग युवती
मामले के अनुसार, इंदिरा नगर लाइन नंबर 3 निवासी 15 वर्षीय नाबालिग युवती बीते 29 सितंबर से लापता थी। उसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। एसएसपी ने बताया कि, लड़की की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गये, कई स्थानों पर सर्च भी की गई।
संदिग्ध युवकों की निशानदेही पर जंगल से लाश बरामद
मामले की जांच में दो युवकों का नाम सामने आने के बाद दोनों से पुलिस ने सख्ती दिखाई। जिसके बाद युवकों के बयान के आधार पर नाबालिग का शव रेलवे लाइन के समीप जंगल से बुधवार की सुबह बरामद हुआ। मुकदमा पहले से दर्ज है जिसमें अब धारा 302 जोड़ी जाएगी। माना जा रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, सीओ सिटी शांतनु परासर, एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र आदि ने आंवला गेट के पास जंगल में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्यार में नाकाम युवकों ने नाबालिग को मार डाला
सीओ सिटी शांतनु परासर ने बताया कि, एकतरफा प्यार की कहानी प्रतीत हो रही है। जिसके चलते नाबालिग युवती की हत्या की गई है। सीओ ने बताया कि पूरी तरह से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच जारी है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी ये दो युवक आलमारी बनाने का कार्य करते हैं। युवकों का कहना है कि मृतक लड़की से उनका इश्क था। लड़की ने जब स्वीकार नहीं किया तो उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ में लगी हुई है।
बीते कल 5 अक्टूबर को था मृतिका का जन्मदिन
बताया जा रहा है कि किशोरी का मंगलवार 5 अक्टूबर को जन्मदिन भी था। वहीं, घटना के बाद मृतिका के घर में मातम छाया हुआ है।