देहरादून: रात में अनजान युवक को अपनी स्कूटी में लिफ्ट देना एक युवक को भारी पड़ गया। लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को अंधेरे में ले जाकर उसकी पिटाई की और मोबाइल, नकदी व स्कूटी लेकर फरार हो गए। रात के अंधेरे में पीडि़त ने मदद के लिए आसपास के घरों के दरवाजे खटखटाए, मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसी बीच एक व्यक्ति ने 112 पर फोन कर सूचना दी कि, कोई व्यक्ति उनके दरवाजे पर रो रहा है और लूट होने की शिकायत कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने जानकारी ली और लुटेरों की तलाश शुरू की और साढ़े चार घंटे में आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो स्कूटी, लूटी गई नकदी व मोबाइल बरामद कर लिया।
मामले के अनुसार, आज वादी रवि कुमार धीमान पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह धीमान निवासी c15 टर्नर रोड थाना पटेल नगर देहरादून ने दो अज्ञात लड़कों द्वारा उनके साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन ₹3,000 व स्कूटी नंबर UK07FA0 835 लूटकर ले जाने के संबंध में एक तहरीर दाखिल की, जिस आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 20/2022 धारा 394 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
जांच के लिए गठित टीमों ने घटना स्थल के आसपास संदिग्ध रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया तो समय करीब 8:15 बजे के आसपास मुन्नू गंज गोपाल भवन के पास से दो अभियुक्तों अभिषेक कुमार उर्फ काका पुत्र स्वर्गीय कोमल नाम निवासी 46 मनु गंज कोतवाली नगर देहरादून विवेक राणा पुत्र गुलाब सिंह राणा निवासी 16 जाखन राजपुर रोड थाना राजपुर देहरादून को लूटी गई एक्टिवा मोबाइल नंबर नगद ₹3000 सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त नशे के आदी होने के कारण उक्त नशे का सामान खरीदने के लिए लूट की घटना को अंजाम देना बताया। अभियुक्त गण की निशानदेही पर चौकी खुडबुड़ा क्षेत्र से चोरी गई एक्टिवा,जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 21/ 2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है,भी बरामद की गई। अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1- अभिषेक कुमार उर्फ काका पुत्र स्वर्गीय कोमल राम निवासी होटसेक्स मन्नू गंज कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
2-विवेक राणा पुत्र गुलाब सिंह राणा निवासी 16 जखन राजपुर रोड थाना राजपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष
बरामदगी:
1-एक अदद स्कूटी नंबर uk07F0 835
2- एक अदद एक्टिवा संख्या यूके 07 df9320
3- एक मोबाइल फोन पोको कंपनी
4-3000 नकद रुपये
पुलिस टीम:
1- कैलाश चंद्र भट्ट प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर, जनपद देहरादून ।
2- कुलवन्त सिंह , व0उ0नि0 कोतवाली नगर जनपद देहरादून
3-उ0नि0 रवि प्रसाद कवि चौकी प्रभारी खुडबुड़ा
4- कांस्टेबल 1600 संतोष कुमार 5-कांस्टेबल 1050 जसवीर कंडारी 6-कांस्टेबल 240 अनिल नेगी