देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दून के पटेलनगर थाना क्षेत्र स्थित ब्लैसिंग फार्म के निकट बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी और कारोबारी के आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार बदमाश कारोबारी का पीछा कर रहे थे, मौका पाकर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी के पैर में गोली मार दी। इसके बाद उनसे आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। सर्राफा कारोबारी का नाम विपुल बताया जा रहा है।