Dehradun Crime News: देहरादून में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है। जिसने स्कूटी में जबरदस्ती महिला को बैठाकर छेड़खानी की और रुपए भी छीन ले गया। स्पा सेंटर से अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इसे गिरफ्तार किया।
मामले के अनुसार, वादिनी (निवासी न्यू पटेलनगर विशाल मेगा मार्ट थाना पटेलनगर देहरादून) ने थाने में तहरीर दी की 20 अगस्त को हरीश नाम का एक व्यक्ति पुलिस वाला बनकर हमारे स्पा सेंटर ‘ब्लू स्टार’ जीएमएस रोड पर आया। उसने वहां पर काम करने वाले लड़कियों और लड़कों से गाली गलौज कर धमकाया और मुझे अपनी स्कूटी में जबरदस्ती बैठाकर छेड़खानी करते हुए 8,500 रुपए छीन ले गया।
इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में (धारा 170 /342 /354/ 367/ 384/ 504 आईपीसी) अभियोग पंजीकृत किया। कार्यवाही के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार ने तत्काल टीम गठित कर संबंधित जगहों के लिए रवाना किया।
इसी क्रम में गठित टीम ने स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज और मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर मुखबिर तैनात किए। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की फोटो को आसपास के क्षेत्रों में दिखाकर जानकारी ली। जिसमे पता चला कि, इसका नाम हरीश गिरी है, 38 वर्षीय हरीश के पिता का नाम भूदेव गिरी है। जो जोशी प्रोविजन स्टोर वाली गली ठाकुरपुर श्यामपुर में किराए के मकान पर रहता है।
इस सूचना पर पुलिस ने मकान पर दबिश दी और अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय ने पेश किया जाएगा। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है
पुलिस टीम में एसएसआई नंदलाल रूडी, का. अनुज, का. जितेंद्र और का. गौरव शामिल रहे।